श्री महाकाल लोकार्पण
रायसेन से आए कलाकारों द्वारा कार्यक्रम में दी गईं मनमोहक प्रस्तुतियां
विदिशा //उज्जैन में महाकाल लोक का लोकार्पण प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया गया। इस उपलक्ष में विदिशा जिले के मंदिरों में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए विदिशा के माधव गंज स्थित कांच मंदिर शिवालय में भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए कार्यक्रम में कलाकारों के द्वारा भगवान शिव की लीलाओं पर आधारित विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। इस दौरान कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता रघुवंशी, नगर पालिका अध्यक्ष प्रीति शर्मा, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मुकेश टंडन, जिला क्राइसिस मैनेजमेंट समिति के सदस्य डॉ राकेश जादौन, सांसद प्रतिनिधि राकेश शर्मा , कलेक्टर उमाशंकर भार्गव, पुलिस अधीक्षक डॉ मोनिका शुक्ला, सहित अन्य अधिकारी कर्मचारियों ने कार्यक्रम में शामिल होकर सहभागिता निभाई। माधवगंज पर आयोजित कार्यक्रम मैं नीरज आर्ट ग्रुप रायसेन के कलाकारों द्वारा शिव नृत्य नाटिका के विभिन्न प्रसंगों की प्रस्तुतियां प्रस्तुत दी गईं। अंत में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मुकेश टंडन, सांसद प्रतिनिधि तथा क्राइसिस मैनेजमेंट समिति के सदस्यों द्वारा नृत्य नाटिका के कलाकारों का स्वागत किया गया। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ जनप्रतिनिधियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। उज्जैन में श्री महाकाल लोकार्पण के लाइव प्रसारण के लिए दो एलईडी लगाने के प्रबंध किए गए थे जिससे अधिक से अधिक लोग कार्यक्रम मैं सहभागिता निभा सकें।