शाहजहांपुर-पूरे जनपद में जलसा जुलूस सभा इत्यादि करने पर लगाई गई रोक-आंचलिक ख़बरें-इमरान खान

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2019 12 19 at 10.14.28 AM

पूरे जनपद में जलसा जुलूस सभा इत्यादि करने पर लगाई गई रोक।

शाहजहाँपुर/NRC/CAB को लेकर होने वाला प्रोटेस्ट शहर इमाम हुजूर अहमद मंजरी ने किया स्थगित।मुस्लिम समुदाय के लोगों से ईदगाह में एकत्रित होने की अपील की गई थी। जिलाधिकारी एवं एसपी ने आयोजकों से वार्ता कर जनपद में धारा144 के लागू होने पर किसी भी तरह के जलसे, जुलूस आदि को किया किया गया है प्रतिबन्धित।आयोजकों ने अपील कर प्रोटेस्ट किया स्थगित।शहर की गंगा जमुनी तहजीब का हबाला देकर सभा की गई स्थगित। शाहजहाँपुर महानगर सहित जनपद के सभी कस्बों तहसीलों इत्यादि पर किसी भी प्रकार के जलसा जुलूस सभा इत्यादि करने पर रोक लगाई गई है पूरे जनपद में धारा 144 लागू होने की वजह से किसी भी तरह के प्रोटेस्ट आदि की इजाजत नहीं दी जाएगी जनपद के कस्बा कटरा में होने वाला प्रोटेस्ट भी स्थगित कर दिया गया।पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है शहर में भृमण कर डीएम एसपी सुरक्षा का ले रहे जायजा। पुलिस प्रशासन को किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने को तैयार रहने के जारी किए गए दिशा-निर्देश। ड्यूटी पर तैनात पुलिस फोर्स को डीएम एसपी ने चेक कर जारी किए दिशा निर्देश।

Share This Article
Leave a Comment