https://youtu.be/QKT5Kva0EjM
बरेली के बहेड़ी में मेगा फ्रूट पार्क के पास मिली अज्ञात युवती की लाश । अब तक मिल चुके हैं दर्जनों अज्ञात शव । पुलिस शिनाख्त कराने में रही असफल। शव मिलने से छेत्र में दहशत।
वहीं महिला सिपाही की जगह पुरूष सिपाहियों से उठवाया युवती का शव ।
दरअसल बरेली के बहेडी कोतवाली क्षेत्र के मुंडिया मुक़र्र्मपुर में यू पी उत्तराखंड बॉर्डर पर स्थित मेगा फ्रूट पार्क के पास कुछ बच्चे खेत पर थे तभी मेगा फ्रूट पार्क के पास खेत के किनारे बच्चों को एक युवती की लाश दिखाई दी जिससे बच्चे घबरा गए और अपने घर पर जाकर युवती के लाश के बारे मे बताया ।
बच्चों के परिजनों ने ग्राम प्रधान मोहम्मद अली को पूरा मामला बता दिया ।
प्रधान ने पुलिस को सूचित किया पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर देखा तो युवती की लाश पड़ी हुई थी।
युवती के जूता व कपड़े देखकर किसी अच्छे घर की लग रही थी ।
बरेली से फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का मुआयना किया
फोरेंसिक टीम का मानना है कि युवती की ह्त्या करके शव को यहाँ लाकर ठिकाने लगाया गया है ।
युवती का शव12 से 13 दिन पुराना लग रहा है।
इंस्पेक्टर बहेड़ी ने युवती के शव को महिला सिपाहियों की जगह पुरूष सिपाहियों से उठवाने की वजह से ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया।
फिलहाल पुलिस ने अज्ञात युवती के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.