बरौर में नकाब पोश लुटेरों ने पूरे घर के लोगों को बंधक बनाकर गन प्वाइंट पर की दो घंटे तक जमकर की लूटपाट
120000 बारह लाख नकदी के साथ 8 तोला सोने की ज्वेलरी के साथ लूट कर ले गय कार
बरेली के नवाबगंज तहसील के गांव बरोर में सोमवार की रात्रि लगभग एक बजे जलीस अहमद पुत्र शब्बीर अहमद के घर में 8/10 नकाब पोश बदमाश घर की दीवार की मार्फत घुसे घर में घुसते ही सबसे पहले जलीस अहमद के साथ उनके दो पुत्र जावेद अहमद ,जुबैद अहमद को बंधक बनाया उसके बाद घर में मौजूद तीन महिलाएं भी थीं उन्हें भी बंधक बनाया सभी लुटेरों के पास शास्त्र थे परिवार के सभी सदस्यों को लुटेरों ने गन प्वाइंट पर ले कर दो घंटे तक जमकर लूटपाट की लूटपाट में 1200000 बारह लाख की नकदी के साथ 8 तोला सोने की ज्वैलरी और एक कार बलेनों जिसका नंबर up 25 DB 9669 भी ले गए आप को ज्ञात हो कि जलीस अहमद एक भूमि धर व्यक्ति हैं जिन की करीब 90 बीघा के जोतर के साथ आरा मशीन और सरिया सीमेंट की दुकान भी चलाते हैं अभी पिछले दिनों किच्छा उत्तराखंड में प्लाट भी बेचा था जिस की नकदी रखी थी ऐसा प्रतीत होता है कि किसी को नकदी रखी होने की भनक लग चुकी थी इसी लिय इस हादसे को अंजाम दिया गया जलीस अहमद के पुत्र जुनैद अहमद ने बताया की 8/10लुटेरों में एक लुटेरा खामोश था बह इशारों में बात कर रहा था लूटेरों के जाने के बाद 112नंबर पर फोन किया फोन करने के एक दो घंटे के बीच पुलिस पहुंची 112नंबर ने नवाबगंज पुलिस को सूचना दी लूट की खबर सुनकर CO पुलिस नवाबगंज दिलीप सिंह के साथ कोतवाल नवाबगंज धनंजय सिंह हल्का इंचार्ज मदनलाल भारी पुलिस फोर्स ले कर पहुंचे नवाबगंज पुलिस ने आला अधिकारियों को लूट की सूचना दी सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान भी घटना स्थल पहुंच कर गहनता के जांच पड़ताल की और शीघ्र ही लूट की खुलासे का आदेश कोतवाल को दिया