झुंझुनू।कस्बा पिलानी हरिनगर ज्ञान विहार स्थित विजय पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल एवं गर्ल्स महाविद्यालय पिलानी का 11वां वार्षिकोत्सव ‘उड़ॉंन’ शनिवार को राजस्थान राज्य सरकार के उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता पिलानी विधायक जेपी चंदेलिया ने की।कार्यक्रम के अतिविशिष्ट अतिथि विधायक सादुलपुर चूरू पद्मश्री डॉ कृष्णा पूनिया ओलंपियन,वीरेंद्र सिंह पूनिया द्रोणाचार्य अवॉर्डी एवं अंतर्राष्ट्रीय कोच,विशिष्ट अतिथि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य डॉ विनोद पूनिया,मुकेश श्योराण अतिरिक्त राजकीय अधिवक्ता राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर थे। सर्वप्रथम अतिथियों का विद्यालय प्रवेश द्वार पर विद्यालय की छात्राओं द्वारा तिलक लगाकर स्वागत किया गया।तत्पश्चात अतिथियों का संस्थान के संस्थापक एवं निदेशक विजय सिंह श्योराण ने साफा पहनाकर,शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया तथा डॉ कृष्णा पूनियां को चुनरी एवं शॉल ओढ़ाकर व पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्वलन कर तथा विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।कार्यक्रम में विद्यालय प्राचार्य ने विद्यालय व महाविद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।इस मौके पर विद्यालय एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोहा।इस अवसर पर अतिथियों द्वारा विद्यालय एवं महाविद्यालय के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने विद्यालय की गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए विद्यालय एवं महाविद्यालय के विधार्थीयों की उज्जवल भविष्य की कामना की।पिलानी विधायक जेपी चंदेलिया ने अपने संबोधन में संस्थान के विद्यार्थियों की गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा की विद्यालय के शिक्षक गण आज के इन होनहार बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ संस्कारवान भी बनाए। अन्य अतिथिर्यों ने भी अपने विचार व्यक्त किए।संस्थान के निदेशक विजय श्योराण ने संस्थान की गतिविधियों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी तथा अतिथियों का इस कार्यक्रम में अपना कीमती समय निकालकर यहां पधारने पर उनका आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में पूर्व प्रधान चिड़ावा निहाल सिंह रणवा,विद्या विहार नगरपालिका अधिशासी अधिकारी सुमेर सिंह श्योराण,पिलानी विद्युत विभाग के सहायक राजस्व अधिकारी जय सिंह नायक,परमानंद बुडानिया,नागेन्द्र नौवाल,आदर्श विधालय के निर्देशक संजीव पूनियां,मोतीलाल सैनी तिरुपति,महावीर सिंह खरींटा सहित पिलानी के गणमान्य लोग व अभिभावकगण,छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।मंच संचालन पीटीआई सत्यवीर झांझडि़या व संस्थान के छात्र छात्राओं द्वारा किया गया।