समस्तीपुर के पुरानी बस स्टैंड में अनिश्चित कालीन सत्याग्रह में पहुचे उपेंद्र कुशवाहा
सीएए,एनआरसी और एनपीआर के विरोध में संविधान बचाओ संघर्ष मोर्चा द्वारा विगत 10 जनवरी से जारी सत्याग्रह में शामिल होने आये उपेंद्र कुशवाहा सत्याग्रह स्थल पर पहुंचे।उपेंद्र कुशवाहा को सुनने के लिए भारी संख्या में लोग डटे थे।कुशवाहा ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और खासकर गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि अमित शाह तो वास्तव में तानाशाह है।उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पूरे देश भर में सीएए और एनआरसी के खिलाफ उठ रहे आवाज को दबाने के लिए अमित शाह औऱ उनका पुलिस प्रशासन तानाशाही रवैया अपना रही है।लेकिन उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि छात्रों औऱ संविधान को मानने वाले लोगो का आंदोलन कतई प्रशासन के खिलाफ नही है बल्कि इस देश के शासन के खिलाफ है। इसलिए प्रशासन को भी चाहिए कि वे जनता के साथ खड़े रहे।वहीं रालोसपा के छात्र प्रदेश अध्यक्ष बेलाल राजा ने कहा कि सीएए, एनआरसी और एनपीआर का सीधा अर्थ यह है कि पहले जनता सरकार चुनती थी, इस कानून को लागू होते ही अब सरकार जनता को चुनेगी। इसे भारत जैसा सेकुलर देश कभी बर्दाश्त नहीं कर सकता। इसलिए आज जरूरत है कि संविधान की हिफाजत के लिए देश के तमाम बुद्धिजीवियों को एक साथ खड़े होने की जरूरत है