पुलिस अधीक्षक के पहल से एक और साइबर क्रिमनल की हुई गिरफ्तारी-आँचलिक ख़बरें-अमर कुमार चन्दन

Aanchalik Khabre
1 Min Read
maxresdefault 24

आपको बता दें कि 3 जनवरी 2020 को एक अभियुक्त द्वारा अपने जिओ मोबाइल सेट से फेसबुक पर धर्म विशेष के विरोध में आपत्तिजनक टिप्पणी की गयी थी । जिसके कारण समुदाय विशेष के लोगों की धार्मिक भावना को ठेस पहुंची । इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 5/20, दिनांक 3 जनवरी 2020 धारा 153(A)/295(A)/34 भारतीय दंड विधि एवं 66 f (i)(C)(2) आई0टी0 एक्ट-2000 दर्ज किया गया ।
पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया जिसमें थाना अध्यक्ष नगर , पुलिस अपर निरीक्षक विलास प्रसाद सिंह, पुलिस अपर निरीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह ,सिपाही गणेश कुमार ,सिपाही चंदन कुमार, हवलदार सुबोध यादव को शामिल किया गया ।जिसमे वैज्ञानिक अनुसंधान पर त्वरित छापेमारी कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना दोष स्वीकार कर लिया है ।

बरामदगी समान:- जिओ कंपनी का काला रंग का मोबाइल सेट जिसमें 6204641611 नम्बर लगा हुआ हैं ।

Share This Article
Leave a Comment