पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार के निर्देशन में पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और इसी कड़ी में नोटा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी जिसमें धारा 307, 376 एससी एसटी एक्ट मामले में छतरपुर जेल से फरार एक आरोपी पुलिस के हाथ लग गया। इस आरोपी पर छतरपुर सहित ग्वालियर, सतना जिलों में भी मामले दर्ज मामलों है। कई महीनों से फरार चल रहे आदतन अपराधी राधाचरण यादव निवासी गिहिरबार थाना ईसानगर जिला छतरपुर को दमोह पुलिस के थाना प्रभारी नोहटा विकास सिंह चौहान की अगुवाई में गठित पुलिस दल ने गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना प्रभारी विकास सिंह चौहान ने बताया व्यारमा नदी के कंसा घाट की झाड़ियों में छुपा था। इस आरोपी पर सतना जिले में 376 एससी एसटी एक्ट का मामला दर्ज है। वही 307 के मामले में छतरपुर जेल में रहते हुए उपचार के लिए ले जाने पर ग्वालियर से फरार हो गया था जिसकी कई महीनों से छतरपुर पुलिस को तलाश थी। यह आदतन अपराधी फरार होने के बाद दमोह जिले के जंगलों में फरारी काट रहा था। गिरफ्तार आरोपी को दमोह पुलिस ने छतरपुर पुलिस के हवाले कर दिया।