पन्ना कज ब्रजपुर के पास एक मकान मे मोबाइल फटने से बालक गम्भीर रुप से घायल
-मोबाइल चार्जिंग के समय हुआ ब्लास्ट, घायल बच्चे को गंभीर हालत में जिला अस्पताल पन्ना में भर्ती कराया गया ।
मोबाइल चार्जिंग मे लगा था अचानक मोबाईल ब्लास्ट हुआ, जिससे एक 8 वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल हो गया…।जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल पन्ना में भर्ती किया गया है..। बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है डाँक्टरों द्वारा इलाज जारी है ।
मिली जानकारी के अनुसार पन्ना जिले के बृजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मकरी पाठा में उस वक्त हड़कंप मच गया।जब एक 8 वर्षीय बालक रवि गौंड अपने ही घर में बिजली के स्विच बोडृ मे तार से बैटरी को चार्ज कर रहा था…। एका एक सेकेन्डो मे बैटरी में जबरदस्त विस्फोट हुआ जिससे 8 वर्षीय बालक के हाथ,सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आ गई.. जैसे मोबाइल के ब्लास्ट होने एवं बच्चे के चिल्लाने की आवाज परिवार वालो को सुनाई दी.वैसे ही तुरंत परिवार वालो ने आनन फानन में बच्चे को जिला अस्पताल पन्ना में लाकर भर्ती कर दिया.जहां पर बच्चे का इलाज चल रहा है…।लेकिन डॉक्टरों ने बालक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे आकस्मिक चिकित्सा वार्ड में एडमिट किया है. जहां उसकी स्थिति फिलहाल गंभीर है।चेहरे और हाथ में चोट आने के कारण पूरी तरह से हाथ जल गया है।