कुर्सी पर बैठा कर डीएम ने सुनी फरियाद, तत्काल हस्तगत कराया राशनकार्ड
चित्र संख्या 05 व 06 तक तथा फोटो कैपशन
बहराइच 20 अगस्त। तहसील कैसरगंज में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में ब्लाक कैसरगंज अन्तर्गत ग्राम रूकनापुर निवासिनी श्रीमती पार्वती पत्नी कौशल ने जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र के समक्ष उपस्थित होकर बताया कि उसके पास राशन कार्ड उपलब्ध न होने से वह प्रदेश सरकार की खाद्यान्न वितरण योजना का लाभ प्राप्त करने से वंचित है। डीएम डॉ. चन्द्र ने दिव्यांग फरियादी को अपने समक्ष कुर्सी पर बैठाया तथा जिला पूर्ति अधिकारी को तत्काल बुलाकर निर्देश दिया कि श्रीमती पार्वती को तत्काल राशन कार्ड निर्गत किया जाये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में ही आपूर्ति विभाग द्वारा तैयार किये गये राशन कार्ड को डीएम डॉ. चन्द्र ने फरिदायी को सौंप दिया। जबकि विभाग द्वारा दिव्याग पार्वती को अनुमन्य खाद्यान्न भी उपलब्ध करा दिया गया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में महिला दिव्यांग को सम्मान के साथ मिला न्याय-आँचलिक ख़बरें-रितेश मलिक

Leave a Comment Leave a Comment