जिला कटनी – मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत चल रहे सेवा पखवाड़ा के दौरान शुक्रवार को जिले भर में ऊर्जा साक्षरता अभियान के तहत विविध कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। साथ ही ऊर्जा संरक्षण एवं बिजली बचत करने का लोगों ने संकल्प और शपथ लिया।
ऊर्जा साक्षरता अभियान के तहत जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन शासकीय तिलक महाविद्यालय में किया गया। यहां समस्त महाविद्यालयीन स्टॉफ सहित छात्र-छात्राओं ने ऊर्जा संरक्षण और बिजली बचाने की शपथ ली।
कलेक्टर कार्यालय में अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो ने अधिकारियों और कर्मचारियों को ऊर्जा संरक्षण व बिजली बचत करने का संकल्प दिलाया। वहीं जिले के सभी अनुसूचित जाति एवं जनजाति छात्रावासों में रहवासी छात्र-छात्राओं ने भी उत्साह पूर्वक शपथ और संकल्प लिया।
मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत आयोजित हो रहे शिविरों में पहुंचे ग्रामीणों ने भी बिजली बचाने का संकल्प लिया।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कैलवारा कलां में दिलाई गई शपथ
शासकीय उमाध्यमिक विद्यालय कैलवाराकलां में शुक्रवार को ऊर्जा साक्षरता अभियान के तहत विद्यार्थियों को शपथ दिलाई गई। विद्यार्थियों को ऊर्जा बचत के उपाय व ऊर्जा की बचत किस प्रकार की जाती है, इस बात की जानकारी प्रदान की गई। विद्यार्थियों को अपने घर, समाज और गांव में ऊर्जा बचत करने लोगों को जागरूक करने प्रेरित किया गया। प्रतिदिन 1 यूनिट बिजली की बचत और अक्षय ऊर्जा के साधन के विषय में भी विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में विनोद पंजवानी, अन्नपूर्णा भारती, मधु पटेल, आयुषी पाठक, अंगद साहू, विनोद कुमार गौतम, जयंती इक्का और संस्था प्राचार्य राजेश अग्रहरी उपस्थित थे।