अवैध वसूली को लेकर ट्रक यूनियन ने डीएम व एसपी से की शिकायत-आंचलिक ख़बरें-अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 04 25 at 6.26.24 PM

 

चित्रकूट। तहबाजारी की वसूली से परेशान होकर ट्रक यूनियन के अध्यक्ष रंजन मिश्रा ने अपने साथियों के साथ जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से मिलकर बताई समस्या। रंजन मिश्रा ने बताया कि 22 अप्रैल को जिला पंचायत द्वारा तगर जारी का ठेका किया गया है। ठेकेदार के गुर्गे क्रशर प्लांटों में जाकर अवैध वसूली करते हैं। मना करने के बावजूद भी वह मानने के लिए तैयार नहीं है। उन्होंने इस संबंध में चित्रकूट के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा से मिलकर शिकायत की है। उन्होंने कहा कि तहबाजारी के ठेके की प्रेस विज्ञप्ति 15 फरवरी को निकली थी जिसमें उद्गम स्थल की वसूली के आदेश जारी है। ठेका हो गया ठेके के बाद कच्चे माल पर वसूली ना करके ठेकेदार पक्के माल पर वसूली करवा रहा है। उन्होंने बताया कि भरतकूप के पहाड़ की खनिज पट्टा धारकों द्वारा क्रशर प्लांटों से खनिज तहबाजारी वसूलने की रेट हाईकोर्ट में दर्ज है । यह रीट 2018 में दायर की गई थी। जिसमें हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने आदेश आदेश जारी किया था कि क्रशर प्लांटों से उत्पादित माल पर वसूली नहीं की जाएगी। जिला पंचायत खनिज तहबाजारी उद्गम स्थल से ही वसूल करेगा। लेकिन ठेकेदार सभी नियम कानूनों को दरकिनार करते हुए मनमाने तरीके से खनिज तहबाजारी वसूल रहा है। जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक से क्रश यूनियन मिलकर कहा कि अगर इसका समाधान नहीं हो रहा है। तो पूरा क्रेशर यूनियन धरना प्रदर्शन करेगा। उन्होंने कहा कि क्रशर प्लांटों से उत्पादित माल से खनिज ता बजारी बंद कराई जाए। इस संबंध में जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव का कहना है कि जिस प्रकार से ठेका हुआ है उसी प्रकार से ठेकेदार तहबाजारी वसूल रहा है। हर बार उद्गम स्थल से खनिज तहबाजारी वसूली जाती थी इस बार क्रशर प्लांटों से उत्पादित माल पर तहबाजारी वसूली जा रही है।

 

Share This Article
Leave a comment