अलीराजपुर, 15 दिसंबर 2022 – मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने आज बडौदा गुजरात स्थित अस्पताल पहुंचकर वहां अस्पताल में भर्ती जोबट विधानसभा क्षेत्र विधायक श्रीमती सुलोचना रावत के स्वास्थ्य संबंधित जानकारी ली। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने डॉक्टरों से श्रीमती रावत के इलाज के संबंध में विचार विमर्श भी किया। साथ ही परिजनों से श्रीमती रावत के स्वास्थ्य की जानकारी भी ली। इस अवसर पर प्रदेश के औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव, विधायक श्रीमती रावत के पुत्र श्री विशाल रावत सहित अन्य गणमान्यजन भी उपस्थित थे।