उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के मऊ कोतवाली में 19 अगस्त को बड़े भव्यता और धूमधाम से मऊ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुआ। कृष्णा जन्माष्टमी का उत्सव। सुबह से ही थाना परिसर के मंदिर को कलाकारों द्वारा दिनभर सजाया गया और कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार थानों के लिए विशेष होता है । इसलिए हमारे थाने के अधिकारी व सिपाही बड़े ही धूमधाम से जन्माष्टमी को मनाते चले आ रहे हैं शाम होते ही थाना कोतवाली दुल्हन की तरह सजी दिख रही थी मंदिर परिसर में भजन चल रहे थे इधर लोगों को प्रसाद वितरण और भोजन भी कराया जा रहा था। थाना कोतवाली मऊ के प्रोग्राम में कम से कम 20 25 क्षेत्रीय ग्राम प्रधानों ने भी आकर भाग लिया और सहयोग भी दीया। जिधर देखो खुशी का माहौल था एक दूसरे से प्रेम से बोलते नजर आए सब लोग थाना के अंदर । जहां पर कैदी रखे जाते हैं आज कारागृह में इतनी सजावट की गई थी कि लगता है यहां आज कृष्ण भगवान ने ही जन्म ले लिया है । कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उनके हल्का दरोगा तथा उनके सिपाही व महिला सिपाही सभी लोग बड़े ध्यान से अपने प्रोग्राम को बड़े ही अनोखे ढंग से अलौकिक रूप से मनाया 12:00 बजे रात तक भजन प्रोग्राम चलता रहा 12:00 बजे जैसे कृष्ण जन्म का समय हुआ बड़े ही उल्लास से गाजे बाजे के साथ भगवान का स्वागत होता है। और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह द्वारा पूजा अर्चना की तब का दृश्य और ही मनमोहक लग रहा था।
चित्रकूट मऊ कोतवाली में भव्यता के साथ मनाई गई कृष्ण जन्माष्टमी-आँचलिक ख़बरें- प्रमोद मिश्रा
