विदिशा // बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय भोपाल में आयोजित संभाग स्तरीय युवा उत्सव में शासकीय कन्या महाविद्यालय विदिशा की छात्राओं ने अपना परचम लहराया।
प्राचार्य डॉ मंजू जैन ने बताया कि महाविद्यालय की छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में पुरस्कार प्राप्त किए हैं। एकल नृत्य शास्त्रीय में प्राची शर्मा ने द्वितीय, भारतीय समूह गायन में अंजली नाथ, रेनू मेहरा, नेहा प्रजापति, मोनिका शर्मा, अवनी भार्गव, रितिका शर्मा ने द्वितीय, एकल गायन शास्त्रीय में अदिति शर्मा ने तृतीय, एकल गायन सुगम में अवनी भार्गव ने तृतीय तथा एकल वादन नॉन परकूशन में अदिति शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ मंजू जैन ने कहा कि यह पूरे विदिशा जिले की उपलब्धि है। हमारा महाविद्यालय हरेक क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर रहा है। प्राचार्य ने इसके लिए संगीत विभाग एवं उसके प्रभारी डॉ रामू विश्वकर्मा को बधाई दी एवं सतत आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति की अध्यक्ष श्रीमती सुमन सोनी ने भी महाविद्यालय एवं विजेता छात्राओं को बधाई दी।