बैरसिया नगर में निकली भव्य महाकाल की शाही सवारी-आंचलिक ख़बरें-जीतेन्द्र सैन

News Desk
1 Min Read
maxresdefault 15

 

उत्सव नगरी बैरसिया में भगवान महाकाल की शाही सवारी मंगलवार को शिवरात्रि महापर्व पर निकाली गई। इस सवारी में बड़ी संख्या में नगर के धर्म प्रेमी श्रद्धालुओं ने भाग लिया। सवारी में रोड पर भारी जनसैलाब दिखा। सवारी में महाकाल की झांकियां थीं। ढोल-नगाड़ों और बैंड की धुन पर महाकाल के भक्त झूमते नजर आए। जगह-जगह भगवान महाकाल की आरती उतारी गई तथा लोगों ने फूल-मालाओं से स्वागत किया। शाही सवारी की शुरुआत रेंज चौराहे से पूजा अर्चना कर शुरुआत की गई। रेंज चौराहा से शुरू होकर महाकाल की पालकी बाल विहार चौपड़ बाजार होते हुए गुरु महाराज की छतरी पर संपन्न हुई।

इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन श्री हिंदू उत्सव समिति बैरसिया द्वारा किया गया था। जिसमे महाकाल की सवारी की भव्य डोला पालकी,अलौकिक श्रृंगार, अलौकिक झांकियां एवं पुष्प की वर्षा जगह-जगह हुई। शाही सवारी के दौरान उज्जैन से आए कलाकारों द्वारा गजब प्रस्तुतियां दी गयी। इस कार्यक्रम में हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष मुकेश बैरागी सहित कई जनप्रतिनिधि कई पार्टियों के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a Comment