ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की हुई दर्दनाक मौत?-आंचलिक ख़बरें-सुधीर अवस्थी

News Desk
By News Desk
2 Min Read
logo

 

 

बिलग्राम कोतवाली के सामने तेज गति से अ रहे ट्रक ने मारी टक्कर टायर के नीचे आने से हुई मौत
बिलग्राम कोतवाली के सामने तेज गति ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार टायर के नीचे आने हुई दर्दनाक मौत तत्काल मौके पहुचे थाना प्रभारी राजवीर सिंह ने शाव को बाहर निकाल कर ट्रक को कब्जे में लेकर आवश्यक कारवाई में जुटी प्राप्त जानकारी के अनुसार म्रतक डॉक्टर मोनीश सिद्दीकी पुत्र वसीम सिद्दीकी उम्र लागभग 22 वर्ष निवासी मोहल्ला काजी सराय पाली बिलग्राम नगर
के मोहल्ला खुर्दपुरा निवासी रिंकू सिद्दीकी की बहन की बरात में शामिल होने परिवार के साथ आया था किसी समान लेने के लिए नदीम के साथ घर से निकला था स्कूटी कोतवाली गेट के पास तेज गति आ रहे ट्रक नम्बर यूपी -25-A T-7996 ने टक्कर मार दी जिससे ट्रक के टायर के नीचे आने से घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई म्रतक डॉक्टर मोनिश सहित तीन भाई व एक बहन थी म्रतक तीसरे नम्बर क् बताया गया है परिवार वालो ने जानकरी देते हुए बताया गया है की शादी में आने को मना कर दिया था लेकिन अपनी माँ के कहने पर आया था लेकिन किसी को किया पता था शादी की खुशियां मातम में बदल जायेगी जैसे ही सूचना घर वालो को मिली मातम छा गया रो रो कर बुरा हाल है म्रतक मोनीश के पिता ने बताया है की नेचर बहुत ही सरल स्वभाव क् था यही होनहार बेटा था घर से किया सोच कर आए थे और किया हो गया परिवार की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर ट्रक को हिरासत में लिया गया वही आरोपी ड्रावर मौके से भाग गया है कस्बा इंचार्ज जितेंद यादव ने शाव को कब्जे में लेकर आवश्यक कारवाई कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है

Share This Article
Leave a Comment