विधानसभा 2023 की तैयारी के लिए कमलनाथ ने संगठन में किए बड़े बदलाव-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौड़

News Desk
By News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2022 08 12 at 12.07.48 PM

 

प्रदेश के 52 जिलों में प्रभारी किए नियुक्त धार जिले के प्रभारी निर्मल मेहता झाबुआ के प्रभारी हमीद काजी

झाबुआ :मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आगामी वर्ष 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेश संगठन को मजबूत बनाने के उद्देश्य को लेकर ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए प्रदेश के 52 जिलों में प्रभारी नियुक्त किए हैं वही इन्हें तत्काल प्रभार वाले क्षेत्र में दौरा करने के लिए निर्देशित किया गया है
धार जिले के लिए जिले मैं राजनीतिक मैनेजमेंट में माहिर माने जाने वाले गुटबाजी को विराम देने मै महार ती जिला कांग्रेस के अध्यक्ष निर्मल मेहता वही झाबुआ जिले के प्रभारी पूर्व विधायक बुरहानपुर हमीद काजी को जवाबदारी सौंपी है जो अपने प्रभार वाले क्षेत्रों में संपूर्ण संगठन एवं नेताओं में समन्वय स्थापित करना व जिले के सभी मोर्चा संगठन जिला कांग्रेस युवा कांग्रेस महिला कांग्रेस भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन सेवादल सहित अन्य विभागों प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं फीडबैक लेकर समन्वय स्थापित कर संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए कार्य योजना को मूर्त रूप देना वह जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मंडलम सेक्टर के गठन के संबंध में अपडेट जानकारी लेकर गठन के कार्य को शीघ्र पूर्ण कराना व बाल कांग्रे स का गठन करके एक कैप्टन एक वाइस कैप्टन व कार्यकारिणी गठित कर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रेषित करना वह आगामी विधानसभा चुनाव के पूर्व ही मतदाता सूची का गहन विश्लेषण कर कार्यकर्ताओं को पन्ना प्रभारी एवं बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को लामबंद करने के लिए उन्हें अवगत करवाना
इनके नियुक्त होने पर क्षेत्रीय विधायक कांतिलाल भूरिया वीर सिंह भूरिया बाल सिंह मै डा मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया पूर्व विधायक जेवियर मेडा हेमचंद डामोर प्रकाश राका रमेश दोषी प्रवक्ता साबिर फिटवेल रूप सिंह डामोर जसवंत सिंह भाबर गेंदाल डामोर ठाकुर हनुमंत सिंह सुरेश मुथा आशीष भूरिया गौरव सक्सेना विजय भाभर शंकर सिंह भूरिया मानसिंह मीणा विनय भाभर यामीन शेख कमलेश चौहान दिनेश गाह री चंदूलाल पडियार सुरेश समीर हेमेंद्र बबलू कटारा ठाकुर रविंद्र सिंह शंकर सिंह हटीला जितेंद्र सिंह राठौर मनीष बघेल मनीष व्यास वीरेंद्र मोदी मनोहर लाल भंडारी गोपाल शर्मा जितेंद्र शाह वसीम सैयद जितेंद्र सिंह राठौड़ डामोर बंटी डामोर आदि नेताओं ने प्रभारियों को बधाई देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमलनाथ के प्रति आभार प्रकट किया है

Share This Article
Leave a Comment