अपने गिरोह में शामिल करने के लिए महिला को धमका रहे असामाजिक तत्व-आंचलिक ख़बरें-फय्याज खान

Aanchalik Khabre
2 Min Read
maxresdefault 55

 

थाना कैंट के नकटिया ग्रास मंडी में रहने वाली शबाना पत्नी अकरम ने बताया है कि उन्हीं के पड़ोस में रहने वाले गुड़िया पत्नी बबलू, मन्तशा पत्नी सुल्तान, परवेज़, जुबैर, जुनैद पुत्रगण राजू जैबुन आपराधिक किस्म के लोग हैं और इस सभी लोगों के घर पर असामाजिक तत्वों व बाहरी लड़कियों और औरतों का आना जाना रहता है, पीड़ित शबाना इनके बराबर वाले मकान में ही रहती है इस कारण से शबाना और शबाना का परिवार परेशान रहता है और इसी वजह से उपरोक्त लोग शबाना से रंजिश रखते हैं। शबाना के विरोध करने पर सभी लोग मारपीट करते हैं और गंदी गंदी गालियों का प्रयोग करते हैं। कुछ दिन पूर्व उपरोक्त लोगों ने शबाना व उनके पति अकरम को अपने गिरोह में शामिल होने का दबाव बनाया , शबाना व उनके पति के द्वारा इनकार करने पर बीती 26 तारीख को रात 11 बजे शबाना के घर मे घुस आए और मारपीट करने लगे, शबाना के चीख पुकार मचाने पर सभी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। अब शबाना बहुत घबराई हुई है उसने पुलिस में शिकायत भी की लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई इस कारण शबाना ने कैंट थाने में दोबारा से लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। जिसके बाद अब जाकर पुलिस जांच में जुटी है।

Share This Article
Leave a Comment