कटनी जिला – बड़वारा विधायक विजय राघवेंद्र सिंह ने ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र के उपार्जन केंद्र, मुरवारी सेंटर का औचक निरीक्षण किया गया. केंद्र में निरीक्षण के दौरान किसानों से रूबरू होकर, उपार्जन केंद्र में आ रही समस्या की जानकारी ली गई. किसानों ने बताया कि, उपार्जन केंद्र में कोई समस्या नहीं है. समय पर तौलाई की जा रही है, किसानों को खुशहाल देखकर विधायक ने उपार्जन केंद्र मुरवारी सेंटर की सराहना की गई. वही दुर्गा स्व सहायता समूह उपार्जन केंद्र अध्यक्ष संगीता चौधरी ने बताया कि, समय पर परिवहन न होने से कठिनाइयां बनी हुई है। मौसम के करवट बदलते ही किसानों की मुश्किलें बढ़ने लगी है. इसलिए परिवहन के लिए विधायक से अध्यक्ष व किसानों ने अवगत कराया। उपार्जन केंद्र मैं उपस्थित सचिव क्रांति चौधरी, पारस पटेल, जितेंद्र पटेल, गोविंद पटेल, संदीप पटेल,विजय कुमार, सरवन पटेल, जानकी पटेल, भगवान दास, प्रीतम पटेल, अजय पटेल अन्य किसानों ने विधायक से परिवहन करवाने के लिए विशेष आग्रह किया गया। विधायक ने परिवहन की समस्या को शीघ्र निदान कराने का आश्वासन दिया गया। वहीं विधायक ने ग्राम अंतर्वेद गनियारी में गांधी चौपाल लगाकर आम जनों की समस्या सुनकर कुछ समस्याओं का निराकरण कराया गया है।