ग्राम पंचायत बछरवारा स्थित गौशाला पुनः प्रारंभ-आंचलिक ख़बरें- रमेश कुमार पाण्डे

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 12 24 at 6.55.36 AM 1

 

नन्हवारासेझा में आयोजित चौपाल के दौरान ग्राम वासियों ने कलेक्टर अवि प्रसाद के समक्ष रखी थी आवारा मवेशियों की समस्या

जिला कटनी – ग्राम चौपाल ग्राम पंचायत नन्हवारासेझा में 21 दिसंबर को आयोजित चौपाल के दौरान जिले के कलेक्टर श्री अवि प्रसाद के समक्ष ग्राम पंचायत नन्हवारासेझा, बरगवां, बडागांव, मगनवारा के ग्रामीणजनो द्वारा क्षेत्र में आवारा पशुओं के आवागमन के कारण फसलो के नुकसान को दृष्टिगत रखते हुये ग्राम पंचायत बछरवारा में स्थित गौशाला को पुनः प्रारंभ करने की मांग की गई। कलेक्टर श्री अवि प्रसाद द्वारा ग्रामीण जनो की मांग पर त्वरित कार्यवाही करते हुये तीन दिवस के भीतर उक्त गौशाला स्व सहायता समूह के माध्यम से संचालित कराने हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बड़वारा श्री के0के0 पाण्डेय को निर्देशित किया गया।WhatsApp Image 2022 12 24 at 6.55.36 AM

मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा क्षेत्र के लोगों से चर्चा कर ग्रामीण जनो की सुविधा को ध्यान में रखते हुये ब्लाक समन्वयक श्री एस०पी० बघेल एनआरएलएम के सहयोग से रविदास महिला स्व सहायता समूह लखाखेरा को गौशाला संचालन का दायित्व सौंपा गया। रविदास महिला स्व सहायता समूह द्वारा आज ग्राम पंचायत बछरवारा में स्थित गौशाला का पुनः 06 दुधारू पशुओ (गायों) से उक्त गौशाला की शुरूआत कर दी गई है।

जिले के कलेक्टर श्री अवि प्रसाद के उक्त कार्य की पूरे जिले में सराहना हो रही है एवं क्षेत्र के ग्रामीण जनो मे भारी खुशी व्याप्त है। उक्त गौशाला शीघ्र ही अपने पूरी क्षमता से संचालित करने की कार्यवाही की जा रही है।

Share This Article
Leave a Comment