खबर जिला बरेली के तहसील फरीदपुर से है जहां नगर के मोहल्ला बक्सरिया निवासी निखिल अग्रवाल की शुक्रवार की रात्रि बरेली अपनी कार से जाते समय गोकुलधाम कॉलोनी के पास मिट्टी भरी ट्रैक्टर ट्राली से टक्कर मार देने से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई निखिल अग्रवाल कार की सीट में ही फंस गए और काफी देर तक चिल्लाते रहे हादसे की घटना पर मौके पर पहुंचे लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद घायल अवस्था में उन्हें बाहर निकाला पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्राली को अपने कब्जे में ले लिया और घायल को गंभीर हालत में बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी देर रात्रि इलाज के दौरान मौत हो गई।
नगर के मोहल्ला बक्सरिया निवासी निखिल अग्रवाल आरटीओ ऑफिस में काम करते थे शुक्रवार की देर शाम निखिल अपनी कार से बरेली जा रहे थे जैसे ही उनकी कार गोकुलधाम कॉलोनी के पास पहुंची सामने से आ रही मिटटी भरी ट्रैक्टर ट्राली ने जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और कार सवार निखिल अग्रवाल सीट में घंटों फंसे रहे और चिल्लाते रहे मौके पर पहुंचे लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद निखिल को बाहर निकाला सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई खनन माफियाओं की मिट्टी भरी ट्रैक्टर ट्राली को अपने कब्जे में ले लिया और गंभीर रूप से घायल निखिल को इलाज हेतु बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां देर रात्रि इलाज के दौरान निखिल की मौत हो गई निखिल की मौत पर घर में कोहराम मच गया परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है शनिवार को गमगीन माहौल में निखिल अग्रवाल की बक्सरिया श्मशान भूमि में अंतिम संस्कार कर दिया गया खनन माफियाओं द्वारा 1 सप्ताह से धड़ल्ले से प्रशासन की आंखों में धूल झोंक कर मिट्टी का खनन करने में लगे हैं उसी का नतीजा है कि खनन माफियाओं की लापरवाही से एक घर का चिराग बुझ गया। तहसील प्रशासन की इन खनन माफियाओं की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है इसी का नतीजा है रात्रि में खनन माफिया जेसीबी मशीनों से जमकर बालू का खनन कर रहे हैं और पूरी रात्रि बस सुबह को बड़ी ही स्पीड में मिट्टी भरी ट्रैक्टर ट्राली या सड़कों पर फर्राटा भर्ती दौड़ रही है इसी का नतीजा है जो इतना बड़ा हादसा हो गया और एक युवा की मौत हो गई।