त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन में पीठासीन अधिकारी एवं पी-1 के प्रशिक्षण में पहुंचे कलेक्टर
प्रशिक्षण कार्यक्रम में अचानक जिले के लिए नियुक्त प्रेक्षक एस.एस.राठौर भी पहुंचे
झाबुआ, 06 जून, 2022। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2022 के आम निर्वाचन हेतु जिन अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी पीठासीन अधिकारी एवं पी-1 में लगी है। उनका निर्वाचन प्रशिक्षण कार्यक्रम उत्कृष्ट विद्यालय झाबुआ में आयोजित था।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोमेश मिश्रा अचानक पहुंचे एवं प्रशिक्षण ले रहे पीठासीन अधिकारियों एवं पी-1 से रूबरू चर्चा की एवं उन्हें कहा कि आपकी एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है कि आप निष्पक्ष रूप से निर्वाचन करवाए किसी भी प्रकार के भय में नहीं रहे। हम आपके साथ है। किसी भी प्रकार का तनाव नहीं लाए। पुरी कोशिश करे की निर्वाचन बुथ पर ही मतगणना हो जाए। पर्याप्त सुरक्षाबल आपके साथ है। इसलिए भय मुक्त होकर इस निर्वाचन में अपना श्रेष्ठ दे। श्री मिश्रा ने सभी कक्षों में जाकर प्रशिक्षण ले रहे पीठासीन अधिकारियों एवं पी-1 का उत्सावर्धन किया एवं शुभकामनाए दी।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में अचानक झाबुआ जिले के नियुक्त प्रेक्षक एस.एस.राठौर भी पहुंचे और व्यवस्था का जायजा लिया।
जिला स्तरीय प्रशिक्षण हेतु जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर, प्रो. डॉ. रविन्द्रसिंह, लोकेन्द्र सिंह चौहान, हरिश कुण्डल, संतोष कुमार तिवारी एवं अजयसिंह कुशवाह, मनोज खाबिया आदि के द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
जिला स्तरीय नोडल अधिकारी सुनिल राणा एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दिनेश वर्मा के द्वारा आवश्यक मार्गदर्शन उपलब्ध करावाया जा रहा है। इस दौरान उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य श्री महेन्द्र खुराना उपस्थित थे।
संदेशः- हर वोट कीमती, हर निकाय महत्वपूर्ण ।