रामघाट की आरती की तरह रामायण मेला को भव्य तरीके से मनाया जाये-डीएम

News Desk
1 Min Read
logo

चित्रकूट। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई।
जिलाधिकारी ने कहा कि रामायण मेला को आकर्षण बना कर कराया जाए जिस प्रकार से आज रामघाट पर भव्य आरती का आयोजन किया जाता है ठीक उसी प्रकार से रामायण मेला को भी भव्य तरीके से मनाया जाए। इसमें परिवर्तन करने की जरूरत है ताकि लोगों के आकर्षण का केंद्र रहे। कार्यकारी कमेटी के अलावा आयोजन कमेटी भी बनाई जाए रामायण मेला अब प्रांतीय मेला हो गया है। अपर जिलाधिकारी से कहा कि आयोजन समिति में शासकीय अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को भी शामिल किया जाए और यह मेला अपर जिलाधिकारी तथा अपर पुलिस अधीक्षक के संयुक्त गठन में आयोजित किया जाएगा। इसे राष्ट्रीय रामायण मेला के साथ चित्रकूट राष्ट्रीय रामायण मेला महोत्सव का नाम दिया जाए। उन्होंने बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष राजेश कुमार करवरिया तथा प्रचार मंत्री करुणा शंकर द्विवेदी एवं अन्य व्यापारी मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a Comment