झुंझुनू नगर परिषद में सभापति पद के लिए 5, नगर पालिका बिसाऊ में अध्यक्ष पद के लिए 5 एवं पिलानी में 6 अभ्यर्थियों ने दाखिल किए नामांकन पत्र
झुंझुनू।नगर परिषद झुंझुनू के रिटर्निग अधिकारी सुरेन्द्र यादव ने बताया कि झुंझुनू नगर परिषद सभापति पद के लिए अन्तिम दिन गुरूवार को निर्वाचन के लिए नाम निर्देशन हेतु वार्ड नंबर 11 की शिखा शर्मा ने (भारतीय जनता पार्टी)वार्ड नंबर 6 की बतुला ने (भारतीय जनता पार्टी),वार्ड नंबर 40 की नगमा बानों ने (इंडियन नेशनल कांग्रेस), वार्ड नंबर 48 की सविता ने निर्दलीय,वार्ड नंबर 3 की नाजिमा ने निर्दलीय अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया है।
नगर पालिका बिसाऊ के रिटर्निग अधिकारी डॉ.अमित यादव ने बताया कि बिसाऊ नगर पालिका बोर्ड के अध्यक्ष पद के लिए अन्तिम दिन गुरूवार को निर्वाचन के लिए नाम निर्देशन हेतु वार्ड नंबर 6 के हारूण खत्री ने (भारतीय जनता पार्टी),वार्ड 12 के मुस्ताक अली ने (इंडियन नेशनल कांग्रेस),वार्ड 2 के खुशी मोहम्मद ने (इंडियन नेशनल कांग्रेस) एवं एक नामांकन पत्र निर्दलीय,वार्ड नंबर 2 से ही जैतुन बानो ने (निर्दलीय) अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया है।
नगर पालिका पिलानी के निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पिलानी नगर पालिका बोर्ड के अध्यक्ष पद के लिए अन्तिम दिन गुरूवार को निर्वाचन के लिए नाम निर्देशन हेतु वार्ड 14 के मनोज कुमार ने (भारतीय जनता पार्टी) एवं एक नामांकन पत्र निर्दलीय,वार्ड 15 के हीरालाल ने (इंडियन नेशनल कांग्रेस),वार्ड 19 के राजकुमार ने निर्दलीय,वार्ड 24 के डॉ.हरि सिंह सांखला ने निर्दलीय,वार्ड 7 के कमलकान्त ने निर्दलीय अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया है।