https://youtu.be/ySij9ywsM44
पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत रंजन के निर्देशन और *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शेन्डे के मार्गदर्शन में ट्रेफ़िक प्रभारी सूबेदार अजयप्रताप सिंह अपनी ट्रैफिक पुलिस टीम और ट्रेफ़िक वॉर्डन्स के साथ मिलकर आमजनता के बीच किया, सड़क सुरक्षा नियमों का प्रचार-प्रसार और कार्यवाही
सिंगरौली जिले में एक बार फिर यातायात विभाग सड़क सुरक्षा को लेकर बहुत गम्भीर दिखाई दे रहा है लगातार जागरूकता कार्यशालायें और कार्यक्रम चलाये रहे स्कूल, कॉलेज मे सेमिनार के बाद बीती शाम को अंबेडकर चौक, तुलसी मार्ग और मस्जिद तिराहे जैसे विभिन्न भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर प्रभारी यातायात ने यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार कराया था, और उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आज दोपहर दोपहर फिर सूबेदार श्री सिंह अपनी यातायात टीम और 10 ट्रैफिक वार्डनो को लेकर जिला मुख्यालय स्थित नवनिर्मित कृषि उपज मंडी के सामने मुख्य रोड पर जा पहुँचे मुख्य मार्ग पर यातायात नियमों और सड़क-सुरक्षा जागरूकता का प्रचार-प्रसार किया यहाँ उनकी टीम द्वारा लगभग 1000 वाहन चालकों के बीच पंपलेटस और पर्चों का वितरण किया गया, जिन वाहन चालकों ने यातायात नियमों का पालन करते हुए हेलमेट या सीट बेल्ट का प्रयोग किया हुआ था उनका आभार व्यक्त किया गया शेष वाहन चालक जो यातायात नियमों का पालन करते हुए नहीं पाए गए उन्हें पम्प्लेटस में निर्दिष्ट यातायात नियमों का पालन करने हेतु अनुरोध किया गया इसी तरह माजन मोड़ पर जाकर वहां भी सैकड़ों लोगों को यातायात नियमों से अवगत कराया और तकरीबन 1000 पंपलेट वहां भी वितरित किए गए साथ साथ मोटरयान अधिनियम की विभिन्न धाराओं में 32 प्रकरण बनाये जाकर 13250 रूपया शमन शुल्क भी जमा कराया गया सड़क सुरक्षा अवेयरनेस हेतु यातायात पुलिस नियमित रूप से जनसामान्य का सहयोग प्राप्त कर यह अभियान संपूर्ण जिले में चलाती रहेगी

