जहां एक तरफ सरकार स्वच्छता मिशन की आवाज को बुलंद कर रही है! वही सतना जिले के ग्राम रैगाव के वासी गंदा पानी पीने को मजबूर है! ग्राम पंचायत रैगाव के सामने एक गडढा है, जहाँ पर पानी की सप्लाई का गेट बाल लगा हुआ है! और इसमे लिकेज का पानी भरा हुआ है, और ये पानी इतना दूषित हो गया है! कि इसमे कीडे मेढ़क तैर रहे है, और यह दूषित पानी 4-5 माह से भरा हुआ है, और इस पानी की सप्लाई रैगाव मे घर-घर की जा रही है! कई बार ग्रामवासियो के द्वारा, इसकी शिकायत भी प्रशासन के ज़िम्मेदार अधिकारी कर्मचारियो से की गई. पर हुआ कुछ नही! इस गंदे पानी को पीने के बाद लोगो का क्या होगा, ये सबको पता है! कुल मिलाकर रैगाव मे इसके करण बीमारी फैलने की आशंका है.