दूषित पानी पीने को मजबूर रैगाव ग्रामवासी-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

News Desk
By News Desk
1 Min Read

जहां एक तरफ सरकार स्वच्छता मिशन की आवाज को बुलंद कर रही है! वही सतना जिले के ग्राम रैगाव के वासी गंदा पानी पीने को मजबूर है! ग्राम पंचायत रैगाव के सामने एक गडढा है, जहाँ पर पानी की सप्लाई का गेट बाल लगा हुआ है! और इसमे लिकेज का पानी भरा हुआ है, और ये पानी इतना दूषित हो गया है! कि इसमे कीडे मेढ़क तैर रहे है, और यह दूषित पानी 4-5 माह से भरा हुआ है, और इस पानी की सप्लाई रैगाव मे घर-घर की जा रही है! कई बार ग्रामवासियो के द्वारा, इसकी शिकायत भी प्रशासन के ज़िम्मेदार अधिकारी कर्मचारियो से की गई. पर हुआ कुछ नही! इस गंदे पानी को पीने के बाद लोगो का क्या होगा, ये सबको पता है! कुल मिलाकर रैगाव मे इसके करण बीमारी फैलने की आशंका है.

Share This Article
Leave a Comment