त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 कम्युनिकेशन प्लॉन की मॉकड्रील सम्पन्न
मॉकड्रील में कलेक्टर एवं प्रेक्षक द्वारा भी मतदान की प्रक्रिया को समझाया
झाबुआ, 22 जून, 2022। निर्वाचन प्रक्रिया में सटिक और समयबद्ध सूचना सम्प्रेषण एक महत्वपूर्ण कार्य त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 कम्युनिकेशन प्लॉन की मॉकड्रील सम्पन्न हुई। मॉकड्रील में आज प्रातः कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोमेश मिश्रा एवं निर्वाचन आयोग से नियुक्त प्रेक्षक एस.एस.राठौर भी उपस्थित रहकर मतदान की प्रक्रिया जिसमें कम्युनिकेशन प्लान को समझाया।
त्रि-स्तरीय पंचायतीराज निर्वाचन प्रक्रिया संबधी विभिन्न गतिविधियों और क्रियाकलापो का निष्पादन सतत् रूप से किया जा रहा है। आज के संचार उन्मुखी दौर में विभिन्न महत्वपूर्ण सूचनाओ का अल्प समय में आदान प्रदान का अपना विषेश महत्व है। निर्वाचन प्रक्रिया में पूर्व निर्धारित आवश्यक के साथ-साथ प्रासंगिक सूचनाओ और जानकारीयों का सटिक और समयबद्ध सम्प्रेषण एक महत्वपूर्ण कार्य है। उक्त उद्गार व्यक्त करते हुऐ कलेक्टर सोमेष मिश्रा ने पंचायत चुनाव कम्युनिकेषन टीम के सदस्यो को कम्युनिकेशन प्लॉन संचालन की विभिन्न बारिकीयों, अपेक्षाओं के संबध में सजग करते हुऐ अभिप्रेरण के साथ-साथ आवष्यक निर्देश भी दिये। पंचायत चुनाव की विभिन्न क्रियाकलापो के बीच मतदान केन्द्र से लगाकर खण्ड स्तर और जिला स्तर तक विभिन्न प्रकृति की अपरिहार्य और महत्वपूर्ण सूचनाओ और जानकारीयों के निर्बाध तरिके से समयसीमा में सम्प्रेषण के लिये सुनियोजित कम्युनिकेशन प्लॉन तैयार किया गया है। कम्युनिकेषन प्लॉन का विभिन्न स्तरो पर क्रियान्वयन के लिये त्रि-स्तरीय कम्युनिकेशन दलो का गठन किया गया है। मतदान केन्द्र स्तरीय, आर.ओ. स्तरीय तथा जिला स्तरीय कम्युनिकेशन दल सदस्यो, सेक्टर अधिकारीयो के साथ-साथ जिम्मेदार प्रषानिक अधिकारीयो के बीच सूचना सम्प्रेषण नियोजन को समयपूर्व परखने और आपसी तालमेल की पुष्टि करने के उद्देश्य से आज 22.06.2022 को कम्युनिकेशन मॉकड्रील का आयोजन किया गया। मॉकड्रील के लिये मतदान केन्द्र खण्ड स्तर से लगाकर जिला स्तरीय कम्युनिकेषन टीम के सभी सदस्य निर्धारित समय से पन्द्रह मिनिट पूर्व अपने कर्तव्य स्थल पर पांबद हो गये थे। प्रातः 11ः00 से 11ः30 के बीच में आयोजित मॉकड्रील का नेतृत्व संबधित अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तथा रिर्टनिंग अधिकारीयो द्वारा किया गया।
मॉकड्रील निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन, कम्युनिकेशन प्लान के नोडल अधिकारी एवं परियोजना संचालक आत्मा किसान कल्याण तथा कृषि विकास गौरीशंकर त्रिवेदी, ओ.पी.बनडे लाईजनिंग ऑफिसर भी उपस्थित रहे। जिले के समस्त विकासखण्ड मुख्यालयो पर भी कम्युनिकेशन दलो द्वारा मॉकड्रील की कार्यवाही संचालित की गई। जिला स्तरीय सहित खण्ड स्तरीय कम्युनिकेशन टीम का नेतृत्व श्रीमति सरोज मोर्य, तृप्ति बैरागी, डी.आर.चौहान, एच.एस.चौहान, एस.एस.रावत, डॉ. चन्दन कुमार, अमित ब्रिजवानी ने किया। कम्युनिकेशन संबधी समस्त तकनीकी और नेटवर्किंग व्यवस्थाओ सहित समन्वय कार्य का नेतृत्व प्रोग्रामर ब्रजेष गोठवाल ने किया। मॉकड्रील के लिये नियत आधे घण्टे के कालखण्ड के दौरान जिला स्तरीय टीम की ओर से समय यादव, मंयक चावडा ने अपनी सार्थक भूमिका निर्वाहित की।
संदेशः- हर वोट कीमती, हर निकाय महत्वपूर्ण।