झाबुआ, 05 मई, 2022। अखिलेश अर्गल मुख्य कार्यपालन अधिकारी राज्य आनंद संस्थान मध्यप्रदेश शासन अत्यात्म विभाग भोपाल के द्वारा अर्धशासकीय पत्र दिनांक 02 मई से कलेक्टर को पत्र जारी किया गया है। जिसमें अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस 15 मई के संबंध में निर्देश दिए गए है। राज्य आनंद संस्थान विषय से संबंधित अंतरराष्ट्रीय/ विश्व दिवसों पर कार्यक्रम/गतिविधि का आयोजन किया जाना है।
संयुक्त राष्ट्र के आह्वान पर अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस हर साल 15 मई को मनाया जाता है इस अंतरराष्ट्रीय दिवस का उद्देश्य परिवार के महत्व को स्वीकार करना और दुनिया भर के लोगों को परिवारों को ,समुदाय परिवारों को प्रभावित करने वाले मुद्दों पर जागरूकता बढानके का है।यह वार्षिक उत्सव इस बात को दर्शाता है कि वैश्विक समुदाय परिवाकों को समाज की प्राथमिक इकाइयों के रूप में जोडता है यह दिन सभी देशों में परिवारों के सर्वोत्तम हित में एक शक्तिशाली जागृति कारक के रूप में कार्य करता है।
अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस की थीम अधिकांशतः बच्चों की शिक्षा, गरीबी, पारिवारिक संतुलन और परिवार के परिपेक्ष में सामाजिक मुद्दों के इर्द-गिर्द घूमती है। इस वर्ष की थीम परिवारों नवीनतम तकनीकी है परिवार समाज के प्राथमिक ईकाई है वर्तमान दौर में नित नई तकनीक की सामाजिक जीवन को लगातार प्रभावित कर रहे हैं ऐसे में परिवारिक भी इससे अछूता नहीं है।