उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के मऊ तहसील में 25/ 1/ 2022 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें उप जिला अधिकारी नवदीप शुक्ला के साथ मऊ तहसील दार शशीकांत मणि व तहसीलदार मऊ तथा राजस्व कर्मचारी व स्कूली बच्चों ने भाग लिया ।और तहसील सभागार में वोट देने के लिए उप जिला अधिकारी की अध्यक्षता में शपथ भी दिलाई गई “बिना भेदभाव निर्भीक होकर ,धर्म, मूल वंश ,जाति समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचन में अपने अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे’ इसी अवसर पर स्वीप कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने मतदाता संबंधी रंगोली भी बनाई डॉ एस कुरील चीफ कोऑर्डिनेटर मऊ चित्रकूट ने मतदाता पंजीकरण केंद्र 2037 मानिकपुर के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम करवाया।