नवाबगंज। पीस कमेटी की बैठक में बोले एसडीएम महाशिवरात्रि के पर्व पर कोविड गाइडलाइन का पालन करने के साथ ही साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें, किसी प्रकार का कोई हुड़दंग ना करें। जुलूस के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। महाशिवरात्रि पूजन के दौरान शिव मंदिरों पर सुरक्षा व्यवस्था तैनात रहेगी।
नवाबगंज थाना परिसर में एसडीम नवाबगंज राजीव कुमार शुक्ला सीओ दिलीप कुमार एसएचओ अशोक कुमार कंबोज की मौजूदगी में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई बैठक के दौरान एसडीएम नवाबगंज राजीव कुमार शुक्ला ने मौजूद जनसमूह को कहा किस शिवरात्रि के पर्व पर कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए पूजा-अर्चना करने के साथ ही साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें शिवरात्रि पर्व पर निकलने वाले जुलूस में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और किसी भी तरह का हुड़दंग ना करें सीओ दिलीप कुमार ने कहा जुलूस के दौरान किसी भी तरह का हुडदंग न करें। बैठक में एड. शैलेश चंद्र,अरविंद शुक्ला, मोहित मिश्र, सोनू राठौर, राजू गंगवार, प्रिंस कपूर, राजकुमार गुप्ता, विनोद गुप्ता आदि के साथ ही दर्जनों लोग मौजूद रहे।