पन्ना के-सिमरिया थाना क्षेत्र की घटना अचानक टायर फटने से ट्रक में लगी आग।
धीरे-धीरे आग ने पूरे ट्रक को लिया अपनी चपेट में।
जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड।
कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह पाया गया आग पर काबू।
ट्रक में आग लगने की वजह से मार्ग में लगा रहा जाम।
आग की लपटें देख ट्रक से कर बचाई चालक , और खलासी , ने अपनी जान।
सिमरिया थाना अंतर्गत रैकरा गांव के पास की घटना।