बीएमस निगरी जेपी इकाई विस्थापित संघ अध्यक्ष द्वारा सिंगरौली कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, अजीत
सिंगरौली निगरी सरई तहसील अंतर्गत जेपी पवार प्लांट निगरी के विस्थापित परिवारों क समस्याओं को लेकर भारतीय मजदूर संघ जे पी इकाई निगरी यूनियन अध्यक्ष अजीत साहू व जय प्रकाश साहू निगरी, पूर्व प्रदेश कार्यासमित सदस्य भा जा पा, विस्थापित के समस्याओं को लेकर जिला कलेक्टर महोदय को माग पत्र सौंपा लम्बे समय से बार बार उठ रहे विस्थापित परिवारों की समस्या को ध्यान में रखकर जिला कलेक्टर द्वारा इस मुद्दा को तत्काल कार्यवाही करने के लिए आश्वासन दिया गया।