श्रीमान रैगांव विधायक जी से निवेदन है कि आज से आवेदन दिए हुए 1 महीने बीत चुके हैं और पानी की समस्या अभी भी बनी हुई है जिससे गांव वाले को पानी के लिए बहुत परेशानियों का सामना उठाना पड़ता है और उनके घर तक पानी नहीं पहुंच रहा है पानी ना पहुंचने का कारण है कि 5 की मोटर पड़ी हुई है अगर हम उसमें 7 की मोटर 10 की पंखी करवा दिया जाए तो पानी इफरात सबके घरों तक पहुंचेगा जो कि यह बताए हुए रैगांव विधायक जी को 1 महीने से ज्यादा हो गया है और पानी की व्यवस्था अभी तक नहीं कराई गई हमारा उम्मीद विधायक के लिए टूटता जा रहा है जिस कारण से गांव वाले बहुत नाराज और गुस्सा प्रतीक कर रहे हैं और बोल रहे हैं कि जो उम्मीद से हमने विधायक बनाए थे वह उम्मीद शायद गलत साबित हो रही है जब एक मोटर की व्यवस्था नहीं हो सकती तो हमारे गांव का विकास क्या होगा अगर यह मैसेज हमारे रैगांव विधायक श्रीमती कल्पना वर्मा जी तक पहुंचा है तो हमारी समस्या का निराकरण करें अगर नहीं हो सकता तो साफ मना कर दे । आपकी जनता जनार्दन रैगांव बस्ती नैनागढ़ वार्ड क्रमांक 19 ,20.