कलेक्टर सोमेश मिश्रा के ओदश दिनांक 11 फरवरी 2022 मे प्रमुख सचिव मध्य प्रदेश शासन श्रम विभाग भोपाल से प्राप्त पत्र दिनांक 11 फरवरी 2022 के परिपालन में जिला झाबुआ में असंगिठत श्रमिको का डाटाबेस, भारत सरकार के ई-पोर्टल पर इन्द्राज करने हेतु जिला स्तरीय क्रियान्वय समिति का गठन किया गया था जिसमें कलेक्टर इस समिति के अध्यक्ष, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सदस्य सचिव, श्रम पदाधिकारी/श्रम निरीक्षक सदस्य सह सचिव, अनुविभागिय राजस्व सदस्य, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका/नगर परिषद सदस्य, परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण सदस्य, समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सदस्य, जिला समन्वयक सी एस सी सदस्य, जिला समन्वयक एम पी ऑन लाईन सदस्य, जिला समन्वयक लोक सेवा केन्द्र सदस्य, जिला सुचना अधिकारी एन आई सी सदस्य, बनाया गया है।
इस समिति के आज कलेक्टर महोदय की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई थीं जिसमे नेशनल डाटाबेस ऑफ अनआर्गनाइज्ड वर्कर के अन्तर्गत राज्य के असंगिठत श्रमिकों ( संबल एवं भवन निर्माण) के पंजीकृत एवं डाटाबेस के ई-श्रम पोर्टल पर पंजीयन संबघी चर्चा की गई।
इस बैठक में अपर कलेक्टर जे.एस.बघेल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद शिशिर गेमावत, डिप्टी कलेक्टर डॉ अभयसिंह खराडी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ एल.एन.गर्ग, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला अनिल भाना अनुविभागिय अधिकारी राजस्व मेघनगर श्रीमति अंकिता प्रजापति एवं समस्त तहसीलदार, समस्त नायब तहसीलदार, अधीक्षक भू-अभिलेख सुनिल राणा, श्रमपदाधिकारी संजय कलेश आदि उपस्थित थे।