विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन-आंचलिक ख़बरें -राजेंद्र राठौर

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 03 02 at 5.42.53 PM

 

झाबुआ, 2 मार्च 2022। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ के अध्यक्ष एवं माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश मोहम्मद सैय्यदुल अबरार के निर्देशानुसार एवं सचिव/अपर जिला न्यायाधीश लीलाधर सोलंकी जी के द्वारा दिनांक 02 मार्च 2022 को वन स्टाप सेंटर झाबुआ का निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण के दौरान पारिवारिक विवादों का लोक अदालत के माध्यम से प्री लिटिगेशन स्तर पर निस्तारण हेतु विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। सोलंकी ने बताया कि पति एवं्र पत्नी के मध्य विभिन्न कारणों से उत्पन्न हुए वैवाहिक विवाद से संबंध मामलों के निस्तारण हेतु दिनांक 12 मार्च-2022 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। प्राधिकरण के सचिव सोलंकी जी ने उपस्थित महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों के बारे में जागरूक किया। महिलाओं को एक सामूहिक शक्ति के रूप में अपने आप को देखना होगा, खुद सशक्त होना होगा और अपने समूह की शक्ति को समझना होगा। महिलाओं को आत्म विश्वासी बनना होगा। महिलाऐं किसी से कमजोर नहीं है। महिला सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रही है महिलाऐं ज्यादा से ज्यादा संख्या में शिक्षित हो तथा माता-पिता व अभिभावक अपनी बेटियों को अच्छी शिक्षा दें, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सके। श्री सोलंकी ने कहा कि महिला थाना से वन स्टाप सेंटर रेफर की गई घरेलू हिंसा से पीड़ित महिला की काउंसलिंग कर पारिवारिक विवाद को मध्यस्थता के माध्यम से सुलझाने के लिए पहल करने हेतु प्रोत्साहित किया। शिविर में घरेलू हिंसा व महिला अधिकार, निःशुल्क विधिक सहायता व सलाह, निःशुल्क विधिक परामर्श व सरकारी खर्चे पर अधिवक्ता की सुविधा आदि विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई। शिविर में न्यायिक मजिस्ट्रेट तनवी माहेश्वरी ठाकुर, प्रशासक वन स्टाप सेंटर झाबुआ लीला परमार व अन्य महिलाऐं उपस्थित रहीं।

Share This Article
Leave a Comment