सरई तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत कठदहा में कुशाभाऊ ठाकरे जी के जन्मशताब्दी वर्ष के तारतम्य मे संगठन पर्व के निमित्त प्रदेश स्तरीय बूथ विस्तारक योजना को सफल एवं सार्थक बनाने के लिये पूरी भाजपा जमीन पर डटी हुई है। एक बूथ स्तर से लेकर प्रदेश के शीर्ष तक का कार्यकर्ता पूरी तन्मयता से जुटा हुआ है। संगठनके एक सामान्य पदाधिकारी से लेकर बड़े से बडा़ जनप्रतिनिधि भी आम कार्यकर्ता की तरह बूथ समितियों के गठन तथा सत्यापन के कार्य मे अपनी पूरी निष्ठा से बीजेपी कार्यकर्ता जुटे हुए हैं। सर्व प्रथम स्वागत वन्दन के पश्चात पंडित दीनदयाल उपाध्यक्ष जी पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया, जिसमे मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष आदरणीय श्री शीर्ष कान्ति देव सिंह (राजा साहब) एवं पार्टी के पदाधिकारिय रहे, जिला उपधक्ष श्री प्यारेलाल चौबे, पूर्व विधयक देवसर राजेन्द्र मेश्राम,पूर्व जिला उपाध्यक्ष रमापति जयसवाल, ब्लाक अध्यक्ष देवसर प्रीति पानडिया,बँश बहादुर सिंह,अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला अध्यक्ष दिलशरन सिंह, बँशपति वैश आदि कार्य कर्ता उपस्थित रहे। इस बूथ विस्तारक अभियान को संगठन के निर्देशानुसार पूरी तन्मयता एवं कुशलतापूर्वक सफल बनाने के लिये प्रतिबद्ध दिखाई देते हैं। बूथ विस्तारक के रूप मे पार्टी के तीन हजार से अधिक कार्यकर्ता अनवरत लगे हुये हैं। इस बूथ विस्तारक अभियान मे विस्तारकों के प्रशिक्षण से लेकर उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने एवं बूथ समितियों के सत्यापन तक के कार्यों पर अपनी गहन भूमिक अदा कर रही हैं। विगत 20 जनवरी से सिंगरौली जिले की तीनो विधानसभाओं मे ग्रामीण शक्ति केंद्रों के विभिन्न बूथों पर पहुंच कर बूथ समितियों के सत्यापन के साथ साथ व्यापक जन सम्पर्क एवं संवाद स्थापित कर रहे हैं।