शिवपुरी, 03 फरवरी 2022/ कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह द्वारा दिये गये निर्देश के पालन में जिले में चल रहे अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण की रोकथाम हेतु प्रशासन द्वारा सख्ती से कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में तहसील खनियांधाना अंतर्गत मायापुर एवं खनियाधाना थाना अंतर्गत ट्रैक्टर, ट्रॉली, डंपर जप्त करने की कार्यवाही की गई है।
खनिज अधिकारी ने बताया कि तहसील खनियाधाना अन्तर्गत पुलिस, राजस्व एवं खनिज विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए मायापुर थाना अन्तर्गत खनिज रेत के अवैध उत्खनन में एक बिना नम्बर का ट्रेक्टर मय ट्रॉली के जब्त कर मायापुर थाने में रखा गया है। इसके साथ ही थाना खनियाधाना अंतर्गत ग्राम भोडन में 02 डम्पर एवं 01 ट्रेक्टर मय ट्रॉली के खनिज रेत का अवैध परिवहन करते हुए जब्त किया जाकर थाना खनियाधाना की अभिरक्षा में रखा जाकर प्रकरण पंजीबद्ध किये गये है।
अवैध उत्खनन करने पर मायापुर एवं खनियाधाना थाना अंतर्गत ट्रैक्टर, ट्रॉली, डंपर जप्त करने की हुई कार्यवाही-आँचलिक ख़बरें -कपिल धाकड़
Leave a Comment
Leave a Comment