अभाविप के नगर मंत्री वैभव जैन ने बताया कि झाबुआ एक जनजाति बाहुल्य जिला है जिसमे अधिकतर विद्यार्थि छात्रवत्ति और आवास पर निर्भर रहते है अभी परीक्षा फॉर्म भरने की तारीखें आ गयी है लेकिन अभी तक छात्रवती आवास की राशि नही मिलने से छात्रों को परीक्षा फॉर्म भरने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिसको लेकर आज विद्यार्थी परिषद ने मुख्यमंत्री महोदय के नाम कॉलेज प्राचार्य को ज्ञापन सोंपा।इस अवसर पर परिषद के नगर मंत्री वैभव जैन,नीलेश गणावा,कॉलेज इकाई अध्यक्ष कमलेश सिंगाड,इकाई मंत्री आशीष डावर,कमलेश मचार,सेवन निनामा,पलक मेड़ा,सुषमा अमलियार, विक्रम डामोर, किंजल सोलंकी, इलियास कटारा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।