दगाबाज पतियों के उपेक्षा का शिकार हुई दिव्यांग बीवी .लगा रही न्याय की गुहार .

Aanchalik Khabre
3 Min Read
maxresdefault 79

-नजीर आलम के साथ राहुल झा
–एक दिव्यांग महिला न्याय के लिए दर दर की ठोकर खा रही है आरोप है की पहले पति को छोड़ने के बाद फेस बुक पर आरा के एक लड़के से प्यार हुआ फिर नजदीकियां बढ़ी दो साल पहले आरा से आए प्रेमी ने कोर्ट मैरिज कर दो साल तक उसके साथ शरीरिक संबंध भी बनाये और कुछ दिन पहले इस दूसरे पति ने भी अब पीड़िता को छोड़ दिया है लिहाजा पीड़िता ने महिला थाने से लेकर सुपौल एसपी आरा जिला के संबंधित थाना सहित वहां के एसपी से भी मामले की शिकायत किया है , लेकिन कहीं भी आश्वासन के सिवा न्याय नहीं मील रहा है लिहाजा पीड़िता ने महिला अधिकार के लिए कार्य करने वाली एक संस्था के पास अपनी गुहार लगायी है .
vo –दरअसल श्यामल भारती नाम की ये पीड़िता सदर बाजार के वार्ड नंबर 26 में रहती है करीब दस सल पहले बड़े ही धूमधाम से इसकी शादी सुपौल के एक शक्स से हुई थी जो शादी ज़्यादा दिनो तक टिक नहीं सकी पति पत्नी दोनो अलग रहने लगे , इस बीच श्यामल को दो साल पहले फेसबुक पर आरा के शक्ति कुमार से प्रेम हुआ दोनो के बीच प्रेम परवान चढ़ने लगा आरा का प्रेमी शक्ति श्यामल के घर सुपौल आने जाने लगा चूंकि लड़की दिव्यांग है लिहाजा उसका सारा मेंटेनेंस उसकी माँ आर भाई जो बाहर रहता है वही करता है इस बीच आरा के लड़के ने उक्त महिला से कोर्ट मैरेज और मंदिर में विधिवत शादी रचा लिया और दो साल तक आते जाते रहे शरीरिक संबंध भी कायम रहा इधर कुछ दिन पहले जब महिला ने ससुराल जाने की जिद की तो आरोप है कि उक्त प्रेमी व दूसरे पति शक्ति ने इसे अब धमकाना शुरू कर दिया है लिहाजा महिला अब न्याय के लिए दर दर कि ठोकर खा रही है तभी महिला अधिकार के लिए संघर्ष करने वाली इंटरनेशनल ह्यूमेन राइट के ह्यूमेन विंग कि अंजना सिंह के पास पीड़ित महिला ने फरियाद लेकर पहुंची जिसके बाद अंजना सिंह ने महिला को न्याय दिलाने के लिए महिला थाना , सुपौल एसपी , महिला हेल्प लाइन से लेकर आरा एसपी को भी इस बाबत जानकारी दिया है अब देखना है पीड़ित दिव्यांग महिला को कब तक न्याय मील पाता है , हमने प्रेमी शक्ति कुमार से भी सम्पर्क साधने कि कोशिश कि पर नहीं हो सका ये महज आरोप है या सच्चाई इससे तो पुलिस ही पर्दा उठा सकती है फिलहाल पीड़ित महिला न्याय के लिए हर उस दरवाजे को खटखटा रही है जहां से थोड़ी सी भी न्याय मिलने कि उम्मीद है .

Share This Article
Leave a Comment