मौलाना ने की अपनी बीवी की बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल-आँचलिक ख़बरें-दीपक कुमार

Aanchalik Khabre
2 Min Read
maxresdefault 43

 

अमरोहा के गजरौला नगर के नवादा रोड निवासी एक मौलाना का महिला को बे रहमी से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जी हां वो महिला और कोई नहीं बल्कि पीटने वाले मौलाना की बीवी है। वीडियो में मौलाना अपनी बीवी को घसीट घसीट कर मार रहा हैं। जबकि पास में खड़ी एक महिला यह सारा मंजर देख रही है। और महिला को बचाने का काफी प्रयास कर रही है। लेकिन मौलाना अपनी दबंगई से बाज नहीं आ रहा है। और अपनी बीवी को बेरहमी से पीट रहा है। पीड़ित आयशा ने बताया कि उसकी बच्ची जीने से नीचे गिर गई थी। फिर क्या मौलाना ने अपनी बीवी को बिना कुछ कहे लाते घुसे मारना शुरू कर दिए। और गंभीर रूप से घायल कर दी। एक ऐसा मौलाना जिसने बेरहमी से अपनी बीवी को पीटा देखिए मौलाना की करतूत कतर अपनी बीवी पर कहर ढा रहा है पड़ोसियों द्वारा परिजनों को सूचना दी गई। परिजनों ने जाकर देखा तो आयशा बेहोश पड़ी हुई थी। और मौलाना आयशा को घर में अकेला छोड़कर फरार था। परिजनों द्वारा आयशा को बेहोशी की हालत में निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों द्वारा आयशा की हालत गंभीर देख रेफर किया पीड़िता आयशा का आरोप है कि इससे पहले भी कई बार उसके पति ने उसको बड़ी बेरहमी से पिटाई की है। ..

Share This Article
Leave a Comment