जिला कटनी – ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र के ग्राम सिलौंडी में विधायक कप क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ । जिसमें मंडलम अध्यक्ष युवा कांग्रेस पं. रवि अवस्थी,समाजसेवी पेट्रोल पंप संचालक सौरभ राय मोनू जी ,नीरज राय मंडलम अध्यक्ष ,कुंजबिहारी जी सचिव, रघुवीर सिंह ठाकुर ने फीता काटकर टूर्नामेंट की शुरुआत की है आज पहला मैच सिलौंडी औऱ अम्हेटा के बीच खेला गया जिसमें सिलौंडी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 179 रन जबाब में अम्हेंटा टीम 135 रन बना सकीं । सिलौंडी ने मैच जीत लिया ।सौरभ सेन नगरध्यक्ष ने बताया कि बड़वारा विधायक विजय राघवेंद्र सिंह जी के विशेष सहयोग और डॉ सुशील राय पूर्व जिला उपाध्यक्ष के मार्गदर्शन और युवक कांग्रेस सिलौंडी संयोजन से विधायक कप क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित होता है। विधायक कप के विजेता को 21000 ट्राफी रुपये और उपविजेता को 11000 रुपये ट्राफी का पुरस्कार दिया जायेगा । साथ ही मैन आफ दा मैच ,मैन ऑफ दा सीरिज सहित अनेक पुरुस्कार भी दिये जाते है ।आज के कार्यक्रम में रविंद्र काछी संतोष काछी,संदीप साहू समीर चक्रवर्ती ,अमित काछी समस्त क्रिकेट प्रेमी उपस्थित रहें ।