स्वर्गीय दत्ताजी उननगावकर स्मृति न्यास द्वारा शहीद चन्द्रशेखर आज़ाद की स्मृति में आगामी 15 एवम 16 जनवरी को व्याख्यान माला का आयोजन किया जा रहा है। इस व्याख्यान माला में वर्तमान के ज्वलंत मुद्दों पर देश के नामचीन हस्ताक्षरों का उदबोधन नगर के प्रबुद्ध वर्ग को सुनने को मिले ऐसा प्रयास इस व्याख्यान माला की आयोजन समिति द्वारा किया जा रहा है। इस बार व्याख्यान माला में मातृ शक्ति की सहभागिता बढ़ाने के लिए नगर के विभिन्न महिला संगठनों के पदाधिकारियों की एक बैठक का आयोजन किया गया। आज की बैठक में श्रीमती किरण शर्मा के मार्गदर्शन में विभिन्न क्षेत्रों जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य , साहित्यकार, लोक कलाकार, शासकीय सेवक, सामाजिक संगठनों से अधिकाधिक संख्या में महिलाओं की सहभागिता बढ़ाने को लेकर विस्तृत कार्ययोजना बनाई गयी। इस बैठक में आयोजन समिति की सहसचिव रुक्मणी वर्मा, मोना गिदवानी के साथ मुख्य रूप से अर्चना सिसोदिया, कीर्ति देवल, सुनीता बाबेल, अम्बिका टवली, अनिता बैस, सुनीता गेहलोत सहित अनेक गणमान्य महिलाये उपस्थित रही साथ समिति के अध्यक्ष प्रो . सी . एस . चौहान एवं संरक्षक ओमप्रकाश शर्मा भी उपस्थित रहे ।