मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिला युवा सम्मेलन आयोजित-आंचलिक ख़बरें -अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

Aanchalik Khabre
5 Min Read
WhatsApp Image 2022 02 19 at 4.00.47 AM

 

चित्रकूट।युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में गोस्वामी तुलसीदास राजकीय महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिला युवा सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में आर्यावर्त मुख्य शाखा कर्वी के मुख्य प्रबंधक संजय अग्रवाल रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजेश कुमार पाल ने की .WhatsApp Image 2022 02 19 at 4.00.48 AM
युवा सम्मेलन में कई विशिष्ट अतिथियों द्वारा युवा युवतियों को मतदान का महत्व और प्रत्येक मतदाता को मतदान के लिए प्रेरित करने के तौर-तरीके बताए गए इसके अलावा डिजिटल बैंकिंग व्यवस्था ,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ,स्वच्छ भारत अभियान, अतुल्य भारत आदि विभिन्न विषयों पर युवकों को जानकारी देकर उन्हें इन योजनाओं के प्रति जन जागरण करने के लिए तैयार किया गया. मुख्य अतिथि आर्यावर्त बैंक के चीफ मैनेजर संजय अग्रवाल ने कहा कि युवा युवतियां पूर्ण निष्ठा मनोयोग से शिक्षा ग्रहण कर अपने भविष्य को संवारने के लिए बड़ा सपना देखें, आजकल बालिकाएं हर क्षेत्र में आगे हैं बालिकाओं में आगे बढ़ने की अदम्य साहस क्षमता विद्यमान होती है जरूरत है उन्हें मार्गदर्शन की ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से बच्चों का चौमुखी विकास होता है उन्होंने डिजिटल इंडिया डिजिटल बैंकिंग के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी बैंकों में क्या-क्या लेनदेन होते हैं इनमें कौन सी औपचारिकताएं पूरी की जाती हैं इनके बारे में भी जानकारी दी..महाविद्यालय की प्राध्यापिका डॉ सीमा कुमारी ने महिला सशक्तिकरण पर अपना वक्तव्य प्रस्तुत कर बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनने पूर्ण मनोयोग एवं निष्ठा से शिक्षा ग्रहण कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया वही स्वच्छ भारत मिशन के बारे में प्राध्यापक डॉ नीरज गुप्ता ने युवा युवतीयों को स्वच्छता का महत्व समझाया कहा कि स्वच्छता एक व्यापक विषय है, हमें हर एक क्षेत्र में स्वच्छता के प्रति खुद जागरूक रहने और अपने आसपास के लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जन जागरण करते रहना चाहिए इसी क्रम में डॉक्टर अमित कुमार सिंह ने अतुल्य भारत की आकर्षक झांकी प्रस्तुत कर बच्चों को देश का सच्चा नागरिक बनने के लिए गुरु मंत्र दिया शिक्षा के साथ-साथ अन्य सहगामी क्रियाकलापों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का आवाहन किया कहा कि हमारे देश की संस्कृति में सभी धर्मों का समावेश है अनेकता में एकता यही है भारत की विशेषता बता कर आपस में मिलजुल कर रहने समाज में भाईचारा बढ़ाने के लिए प्रेरित किया वहीं समाजसेवी शंकर यादव ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर अपना वक्तव्य प्रस्तुत करते हुए कहा कि हमारे देश में बेटा बेटी के मतभेद को लेकर समाज में अंधविश्वास फैला हुआ है जबकि बेटा-बेटी में अंतर समाप्त होना चाहिए इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए भारत सरकार द्वारा 22 जनवरी 2015 को इस योजना का शुभारंभ हरियाणा राज्य से किया जहां बेटा बेटी के लिंगानुपात में भारी कमी है इस योजना में गरीब परिवारों को बेटी पैदा होते ही ₹50000 आर्थिक प्रोत्साहन दी जाती है और मां को भरण-पोषण के लिए 51 सो रुपए की आर्थिक सहायता मिलती है बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शिक्षा स्वास्थ्य क्षेत्र में अनेक योजनाएं हैं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का संचालन भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय परिवार कल्याण मंत्रालय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा संयुक्त रुप से किया जा रहा है बेटियां अब किसी परिवार मे बोझ न बने इसके लिए सरकार संकल्पित है अंत में कार्यक्रम के संयोजक नेहरू युवा केंद्र के एपीएस प्रवीण कुमार सक्सेना ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भारत सरकार युवाओं के चहुमुखी विकास के लिए तमाम तरह के कार्यक्रम मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत कर रही है उन्होंने ऐसी योजनाओं में बच्चों को बढ़-चढ़कर सहभागिता करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

 

Share This Article
Leave a Comment