लड़की ने अपने परिजनों से वीडियो वायरल कर बताया जान का खतरा पुलिस से की सुरक्षा की मांग
बरेली के थाना शाही के अंतर्गत आने वाले एक गांव की हिंदू लड़की मुस्लिम लड़के से प्यार में इतनी मशगूल होगई की उसे अपने धर्म बदने में भी कोई संकोच नहीं हुआ और उस प्रेमिका ने प्रेमी को हासिल करने के लिय अपना धर्म ही बदल दिया मानसी रस्तोगी नाम की एक लड़की ने अपना धर्म के साथ नाम मरयम कुरैशी रख लिया जिसका उस के परिजनों ने कड़ा विरोध किया लड़की ने अपना वीडियो वायरल करते हुए कहा कि मैंने अपनी मर्जी से बिना किसी के दबाव में आकर धर्म परिवर्तन किया है क्यों कि मुस्लिम धर्म मुझे पहले से ही पसंद है इसीलिए मैंने अपनी मर्जी से धर्म बदलकर मुस्लिम लड़के से प्यार किया है अब मै उसी के साथ रहना चाहती हूं मुझे अपने परिवार के लोगों से जान का खतरा है इसी लिए अपना वीडियो वायरल कर पुलिस से मदद की गुहार लगारही हूं यह मदद की गुहार बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान से लगाई है और कहा पुलिस मेरी मदद करे जबकि मानसी रस्तोगी की मां ने मीडिया को बताते हुए कहा की मेरी बेटी पर दबाव बना कर कहल बाया जरहा है लड़की की मां ने भी पुलिस से बेटी को वापस दिलाने की गुहार लगाई अब देखना है की अदालत का फैसला किस की तरफ होता है