बेगूसराय में इन दिनों लोग आवारा कुत्तों के खौफ से खौफजदा है । कुत्तों ने लगभग आधे दर्जन लोगों को काट कर जख्मी कर दिया है। मामला साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के ज्ञानटोल मोहल्ले की है जहां कुत्तों का आतंक लगातार बरकरार है । बताते चलें कि ज्ञानटोल में लोग कुत्तों के डर से लोग घर से बाहर निकलने में कतराते हैं । गौरतलब है कि बुधवार की शाम से लेकर आज तक कुत्तों ने एक महिला एवं दो बच्चों सहित चार लोगों को काट कर जख्मी कर दिया है। फिलहाल सबों का इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है । स्थानीय लोगों ने मुहल्ले से आवारा कुत्तों को हटाने के लिए प्रशासन से गुहार लगाई है।