अखिल भारतीय कायस्थ महासभा डबरा ने आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती पर सुभाष गंज स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन करते हुए श्रृद्धांजलि अर्पित की, इसके पहले कायस्थ महासभा के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष श्याम श्रीवास्तव सनम की अध्यक्षता में एक बैठक करते हुए नेताजी के आजादी में दिये गये योगदान को याद किया…. तत्पश्चात प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया, इस मौके पर समाज के कवि श्याम श्रीवास्तव एवं बृजमोहन श्रीवास्तव ने नेताजी के लिए कविताओं के माध्यम से अपने उद्गार व्यक्त किये, इस अवसर पर डाक्टर बी एम गौड़, रामरतन लाल श्रीवास्तव, देवेंद्र श्रीवास्तव, राजीव श्रीवास्तव, बृजमोहन श्रीवास्तव, श्याम श्रीवास्तव, सनम, स्वदेश श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, आनंद श्रीवास्तव, रामकुमार श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव, पवन श्रीवास्तव आदि सामाजिक बंधु उपस्थित रहे ।