ईट राइट चैलेंज फेस टू के अंतर्गत एनफोर्समेंट ड्राइव के तहत लिए गए मिठाइयों के नमूने-आंचलिक ख़बरें-राजेन्द्र राठौर

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 08 08 at 8.01.24 PM

झाबुआ, 08 अगस्त 2022। एफएसएसएआई नई दिल्ली के द्वारा चलाए जा रहे ईट राइट चैलेंज फेस टू में मध्य प्रदेश के 25 जिलों में शामिल झाबुआ द्वारा ईट राइट एक्टिविटी के तहत सर्विलेंस ड्राइव एवं इंफोर्समेंट ड्राइव के तहत हाई रिस्क केटेगरी के नमूने जांच के लिए लिए गए हैं जिसमें सर्विलेंस ड्राइव में झाबुआ के लिए कुल 50 नमूने विभिन्न हाई रिस्क केटेगरी के लिए जाना लक्ष्य निर्धारित है जिसके तहत खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा 40 नमूने माह जुलाई तक लिए जा चुके हैं तथा कुल पांच सर्विलेंस ड्राइव में से चार सर्विलेंस ड्राइव पूर्ण कर ली गई है साथ ही त्योहारी सीजन को देखते हुए इंफोर्समेंट ड्राइव के तहत झाबुआ द्वारा हाई रिस्क केटेगरी में इंडियन स्वीट को चयनित किया गया है वर्तमान में दिनांक 3 अगस्त 2022 से इंफोर्समेंट ड्राइव चलाई जा कर कुल 8 नमूने एकत्रित किए गए जिले के लिए इंफोर्समेंट ड्राइव का लक्ष्य 35 नमूनों का रखा गया है।
इसी प्रकार जिले के लिए खाद्य कारोबारियों द्वारा ऑनलाइन सबमिट किए जाने वाले एनुअल रिटर्न का लक्ष्य 25 कारोबारियों का निर्धारित था जिसके तारतम्य में खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा मई 2022 तक की स्थिति में 24 खाद्य कारोबारियों का एनुअल रिटर्न जमा करवा दिया गया है साथ ही ईट राइट स्टेशन एवं ईट राइट कैंपस को लेकर विभाग द्वारा चयनित संस्थानों का खाद्य पंजीयन करवाया जाकर कार्यवाही शुरू कर दी गई है इसके अतिरिक्त ईट राइट एक्टिविटी के तहत जिले में संचालित रेस्टोरेंट एवं मिठाई की दुकानों की हाइजीनिक रेटिंग भी करवाई जाना है जिसके लिए एफएसएसएआई द्वारा प्रमाणित ऑडिट संस्था के द्वारा जिले के कुल 8 रेस्टोरेंट एवं मिठाई दुकानों का निरीक्षण किया जाकर हाइजीनिक रेटिंग की निर्धारित मापदंडों के अनुरूप कार्य शुरू कर दिया गया है जिसमें अब सभी रेस्टोरेंट्स एवं होटलों में कार्य करने वाले वर्करो के मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट बनवाए जा रहे हैं।

Share This Article
Leave a Comment