25 हितग्राहियों को दिया गया स्वीकृति पत्र-आँचलिक ख़बरें-केके शर्मा

News Desk
By News Desk
2 Min Read
sddefault 60

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से लाभान्वित हितग्राहियों से किया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वनिधि संवाद –

भितरवार नगर परिषद के द्वारा 25 हितग्राहियों को दिया गया स्वीकृति पत्र —

भितरवार नगर परिषद में भी दिखाया गया सीएम का लाइव प्रसारण —

– रविवार को मध्यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाइव प्रसारण कार्यक्रम से प्रधानमंत्री स्‍वनिधि योजना का शुभारंभ किया । जिसका प्रसारण भितरवार नगर परिषद में भी एलईडी के माध्यम से दिखाया गया कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भाजपा मंडल अध्यक्ष के द्वारा की गई इस अवसर पर नगर परिषद सीएमओ दिनेश कुमार सोनी एवम पूर्व पार्षदगण भी मौजद रहे ,भितरवार नगर परिषद की ओर से स्वनिधि योजना की प्रथम क़िस्त दस हजार रुपये की स्वीकृति पत्र का वितरण 24 हितग्राहियों को किया गया एवम अन्य एक हितग्राही को दूसरी क़िस्त बीस हजार रुपये का स्वीकृति पत्र वितरित किया गया । इस अवसर पर लाइव प्रसारण के दौरान मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पीएम स्‍वनि‍धि योजना की राशि आगे भी छोटे-छोटे दुकानदारों तक पहुंचती रहेगी। विकास का प्रकाश गांव-गांव तक पहुंचना चाहिए। सबका साथ- सबका विकास जरूरी है। उन्‍होंने कहा कि सरकार सभी की है, लेकिन सबसे पीछे और सबसे गरीब व्‍यक्ति की सरकार सबसे पहले है। उन्‍होंने कहा कि सेल्‍फ हेल्‍प ग्रुप ने बेहतर कार्य किए हैं। महिला सशक्‍तीकरण जरूरी है, लेकिन आर्थिक सशक्‍तीकरण भी जरूरी है। उन्‍होंने कहा कि 2024 तक सभी कच्‍चे मकान में रहने वालों को पक्‍के मकान दे दिए जाएंगे।इस अवसर पर भितरवार नगर परिषद पार्क में कार्यक्रम के बाद वृक्षारोपण भी किया गया । कार्यक्रम के दौरान समस्त लाभान्वित हितग्राही, जनप्रतिनिधि , समाज सेवी, पूर्व पार्षद गण एवम नगर परिषद का समस्त स्टाफ मौजूद रहा ।

Share This Article
Leave a Comment