इंडस्ट्रीज एक्सीलेंस अवार्ड सम्मान
नेशनल शुगर इंस्टिट्यूट कानपुर द्वारा धामपुर बायो ऑर्गेनिक लिमिटेड को इंडस्ट्रीज एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया l
कानपुर में आयोजित एक भव्य समारोह में धामपुर बायो ऑर्गेनिक ग्रुप के सीओओ संदीप शर्मा ने यह अवार्ड ग्रहण किया l
केंद्र सरकार के सेक्रेट्री फूड संजीव चोपड़ा ने करतल ध्वनि के बीच संदीप शर्मा को शॉल ओढ़ाकर अवार्ड प्रदान किया l
बता दे की धामपुर बायो ऑर्गेनिक लिमिटेड के तहत तीन शुगर मिल मीरगंज असमोली एवं मंसूरपुर संचालित है l
इस ग्रुप के चेयरमैन विजय कुमार गोयल तथा एमडी गौतम गोयल है l धामपुर शुगर मिल से अलग होने के बाद यह ग्रुप नियंतर प्रगति कर रहा है l
Demerger of Dhampur Sugar Mill and Dhampur Bio Organic

धामपुर शुगर मिल्स बोर्ड ने 07 जून 2021 को हुई अपनी बैठक में धामपुर शुगर मिल्स (विघटित कंपनी), धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स (परिणामस्वरूप कंपनी) (सामूहिक रूप से “कंपनियां”) और उनके संबंधित शेयरधारकों और लेनदारों के बीच व्यवस्था की योजना को मंजूरी दे दी था |
संवाददाता लादेन मंसूरी